Monday, July 28, 2008
आज सुबह से लगातार बारिश हो रही है....रुकने का नाम नही ले रही....इस वक्त आपको अपने लोगों की बहुत याद आती है...एक दिक्कत और होती है वो ये कि मोबाइल भी ठीक से काम नही करता है...आप जब चाहेंअह् तब किसी से बात भी नही कर सकते....ये अकेला पन बहुत परेशान करता है...चीजें अपने ही अन्दर घूमते रहती है..ऎसा लगता है कि कोई तो ऎसा ज़रिया मिले जिससे अपनी बात आगे बढे,,,,
Thursday, July 24, 2008
बैठकी
मुम्बई में बैठकी का अपना महत्व है....जहाँ शाम का वक़्त लोग एक दूसरे से मिलने के लिए रखते हैं...
Subscribe to:
Posts (Atom)